दमोह विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को, चुनाव आयोग ने की घोषणा, राहुल लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट | By-elections to Damoh Assembly on 17 April, Election Commission announced, the seat was vacated by the resignation of Rahul Lodhi

दमोह विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को, चुनाव आयोग ने की घोषणा, राहुल लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

दमोह विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को, चुनाव आयोग ने की घोषणा, राहुल लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 16, 2021/11:56 am IST

भोपाल। दमोह विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा, चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई थी।

ये भी पढ़ें: मानक अग्रवाल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर निष्कासन को बताया गलत, बोले- कार्रवाई पार्टी संविधान क…

17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी। 23 मार्च को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि है। वहीं, 3 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तिथी रखी गई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री भगत के बेटे द्वारा जमीन खरीदी का मामला, विष्…