सभी कार्यक्रम रोककर बीजेपी अब कोरोना संक्रमण रोकने चलाएगी जागरूकता अभियान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील

सभी कार्यक्रम रोककर बीजेपी अब कोरोना संक्रमण रोकने चलाएगी जागरूकता अभियान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील

  •  
  • Publish Date - March 16, 2020 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। कोरोना का असर अब राजनीतिक दलों की संगठनात्मक ​गतिविधियों पर भी देखा जा रहा है, एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारे इस महामारी से निपटने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती हैं वहीं दूसरी ओर अब राजनीतिक दल भी अपनी भूमिका निभाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ BJP ने अपनी बैठकें और कार्यक्रम स्थगित कर​ दिया है, और सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनजागरण में लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: मास्क और सेनेटाईजर की कालाबाजारी, छापामार कार्रवाई में रंगेहाथ पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक

बता दें कि बीजेपी अब बूथ स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाएगी, जिसमें कोरोना का संक्रमण रोकने और लोगों को उपाय एवं सावधानियां बरतने संबंधी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने संगठनात्मक गतिविधियों को रोककर कार्यकर्ताओं से कोरोना के रोकथाम लिए सहयोग करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, ​कपिल स…

बता दें कि प्रदेश में अभी तक पॉजिटिव कोरोना की पुष्टि नही हुई है, यह प्रदेश के लिए अच्छी बात हैं। लेकिन इसे लेकर सरकार भी पूरी तरह मुस्तैद है, और पूरी सावधानियां बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें:  अभिनेता आमिर खान को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किया…