स्कूल और कालेजों में अंग्रेजी भाषा को बेहतर बनाने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयकी टीम मिली मुख्यमंत्री से

स्कूल और कालेजों में अंग्रेजी भाषा को बेहतर बनाने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयकी टीम मिली मुख्यमंत्री से

  •  
  • Publish Date - January 12, 2019 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्कूल-कालेजों में अंग्रेजी भाषा के सुधार के लिए केम्ब्रिज विश्वविद्यालय की टीम ने प्रस्ताव दिया है। बता दें कि लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर ग्लोबल नेटवर्क लियम विंट ने महानदी भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्कूल और कालेजों में अंग्रेजी भाषा की शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने, छात्र-छात्राओं के अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षण, अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने, शिक्षकों के प्रशिक्षण और शासकीय विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधार से जुड़ेे विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया।

ये भी पढ़ें –चुनावी रणनीति बनाने राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटे बीजेपी दिग्गज, अमित शाह का कार्यकाल बढ़ने की संभावना

मुख्यमंत्री ने विंट का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए करते हुए उन्हें इस प्रस्ताव के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद जवाहर सूरी शेट्टी, सेमुअल आनंदराज, सरस्वती सुधाकर और रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक भी उपस्थित थी।