सांसद सिंधिया का पुतला दहन और चक्का जाम करने का मामला, तीन थानों में सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज

सांसद सिंधिया का पुतला दहन और चक्का जाम करने का मामला, तीन थानों में सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज

सांसद सिंधिया का पुतला दहन और चक्का जाम करने का मामला, तीन थानों में सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 21, 2020 11:53 am IST

ग्वालियर। बिना अनुमति के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर शहर के तीन थानों में पुलिस ने 125 से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन तीनों मामलों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को नामजद किया है। यह प्रकरण कलेक्टर के आदेश का उल्लघंन व आपदा प्रबंधन के तहत दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की आग

दअरसल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अलग-अलग 12 ब्लॉकों में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रवार के दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला दहन किया गया था। पुतला दहन के दौरान चक्काजाम भी किया था। पुलिस ने विनोद यादव, मुनेंद्र भदौरिया, व जितेंद्र सिंह सहित 20 से 25 कांग्रेसियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 341, 269, 188 व आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन शहरों में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना नियमों …

दूसरा प्रकरण माधवगंज थाने में दर्ज हुआ हैं। यहां पुलिस ने माधवगंज चौराहे पर पुतला दहन करने पर कैलाश चावला, आनंद शर्मा, भैयालाल, धीरज ढींगरा व बलराम ढींगरा सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीसरा प्रकरण थाटीपुर थाने में दर्ज हुआ है। इस प्रकरण में थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल फरियादी हैं।

ये भी पढ़ें: बेरोजगार इंजीनियरिंग छात्र ने कुएं में कूदकर दी जान, 2012 से कर रहा…

शुक्रवार की देर रात को दर्ज की गई एफआइआर में चतुर्भुज धनोलिया, प्रेम सिंह,रामसेवक व संतोष शर्मा को नामजद किया है। इस मामले में 70 से 80 अज्ञात लोगों को नामजद किया है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल उनकी तलाश जारी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com