छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 16, 2021 6:04 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), 16 मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने परिजनों के हवाले मंगलवार को बताया कि गढ़िया रंगीन थाना अंतर्गत जगतिया पुर गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय का प्रधानाचार्य शमीम अहमद अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी उसने अपने घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की और वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले जाने लगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रा के चीखने पर घर के अंदर मौजूद परिजन बाहर आ गए और प्रधानाचार्य मौके से भाग गया।

इस बारे में शमीम अहमद ने कहा कि जब वह मंगलवार सुबह विद्यालय जा रहा था, तब रास्ते में बच्ची को खेलता देखकर उसने उससे स्कूल आने को कहा और इतने में ही बच्ची रो कर अपने घर की ओर भाग गई। इसके कुछ ही देर के बाद ग्रामीण विद्यालय आ गए और छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे।

पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर अहमद के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में