5 हजार दिन पूरे होने का जश्न, मजदूर महिलाओं के साथ सीएम ने खाया खाना

5 हजार दिन पूरे होने का जश्न, मजदूर महिलाओं के साथ सीएम ने खाया खाना

5 हजार दिन पूरे होने का जश्न, मजदूर महिलाओं के साथ सीएम ने खाया खाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 15, 2017 4:08 am IST

अपने कार्यकाल के 5 हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोमवार को मजदूर महिलाओं के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष, कई मंत्री और BJP नेता भी मौजूद रहे। मौका था श्रम विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक सम्मेलन का….मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़े चाव से चावल- दाल के साथ आलू गोभी और बड़ी की सब्जी खाई। मजदूरों के लिए सरकार ने 5 रूपए में यही भोजन देने की योजना सोमवार से शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन काफी अच्छा लगा और वे छत्तीसगढ़िया हैं.. इसलिए चावल खाते ही हैं। CM के मुताबिक योजना लागू होने के बाद भोजन की गुणवत्ता बनी रहे इसलिए मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। 


लेखक के बारे में