छग: भाजपा कार्यसमिति की बैठक खत्म, CM रमन ने दिया जीत का मंत्र
छग: भाजपा कार्यसमिति की बैठक खत्म, CM रमन ने दिया जीत का मंत्र
छत्तीसगढ़ में सत्ता की चैथी पारी खेलने के लिए भाजपा मंथन कर रही है… कोरबा में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है… आज सीएम रमन सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों को मिशन 2018 के लिए जीत का मंत्र दिया… बैठक में एक कृषि प्रस्ताव भी लाया गया… साथ ही किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई… इधर भाजपा नेता संत कुमार नेताम ने सीएम रमन के निजी सचिव ओपी गुप्ता पर लगाए आरोप पर भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने कहा… कि संत कुमार नेताम झूठ बोल रहे हैं… उन्होंने तो ये तक कह दिया… कि ये संत कुमार नेताम कौन है।

Facebook



