CG Exam Breaking 2025 : पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते परीक्षा रद्द, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, जल्द आएगा नया शेड्यूल
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते परीक्षा रद्द,..CG Exam Breaking 2025: Exam postponed due to elections, order...
CGPSC Prelims Exam : Image Source-IBC24 File
रायपुर : CG Exam Breaking छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले एग्जाम की तारीखों को लेकर बड़ा फेरबदल किये है। शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा अब टल गया है। चुनाव के चलते परीक्षा टाला गया है। बता दे की आगामी नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव 2025 के चलते परीक्षा स्थगित की गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है।
CG Exam Breaking दअसल यह परीक्षा आगामी दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। आदेश में कहा गया है की विभागीय परीक्षा का आयोजन अब चुनाव के बाद यानि नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के बाद किया जाएगा। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।


Facebook



