अमित जोगी के जन्मस्थान के मसले पर गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी हाजिर हो... | CG High court Order :

अमित जोगी के जन्मस्थान के मसले पर गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी हाजिर हो…

अमित जोगी के जन्मस्थान के मसले पर गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी हाजिर हो...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 24, 2018/1:48 pm IST

रायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी के जन्मस्थान के मुद्दे पर गवाही देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश मिश्रा को हाईकोर्ट आना होगा। अभी तक नोटिस लेने से बच रहे मिश्रा को अब हाईकोर्ट ने दस्ती नोटिस देने कहा है। याचिकाकर्ता समीरा पैकरा या उनकी ओर से कोई भी जाकर मिश्रा को नोटिस दे सकता है। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के ओरछा से 3 महिलाओं सहित 6 नक्सली गिरफ्तार

मरवाही से भाजपा की प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने चुनाव हारने के बाद अमित जोगी के खिलाफ चुनाव याचिका लगाई थी। इसी याचिका में उन्होंने अमित की जाति और जन्मस्थान पर सवाल उठाए थे। समीरा ने कोर्ट में दस्तावेज पेश किए हैं, जिसमें अमित के तीन अलग अलग जन्मस्थान, अमेरिका के डलास, इंदौर और सारबहरा बताए गए हैं। समीरा की इस याचिका पर सुनवाई जारी है।

यह भी पढ़ें – सड़क किनारे पड़े टिफिन को छूते ही हुआ बड़ा ब्लास्ट, 3 की मौत

विदेशी नागरिकता का मामला होने के कारण इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी की गवाही भी होनी है, लेकिन ज्वाइंट सेक्रेटरी होम नोटिस ही रिसीव नहीं कर रहे थे, इसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

 

वेब डेस्क, IBC24