नक्सलियों के लैंड माइंस से निपटेगा ये हथियार, जल्द शामिल होगा फोर्स के साजो-सामान में
नक्सलियों के लैंड माइंस से निपटेगा ये हथियार, जल्द शामिल होगा फोर्स के साजो-सामान में
रायपुर। नक्सलियों के हैवी लैंड माइंस से निपटने छत्तीसगढ़ पुलिस आधुनिक बम डिटेक्टर किट खरीदने की तैयारी में है। पिछले दिनों दंतेवाड़ा के चोरनाल इलाके में नक्सलियों के लैंडमाइन हमले में 7 जवानों की मौत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी नक्सलियों के हैवी लैंड माइंस को लेकर चिंता जताई है।
बता दें कि पिछले दिनों रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इससे निपटने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने बात कही थी। DG नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी का कहना है कि बहुत जल्द ही नक्सलियों के इस हैवी लैंडमाइंस को ट्रेस करने के लिए आधुनिक बम डिटेक्टर किट खरीदे जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है।
यह भी पढ़ें : आंदोलन से पहले किसानों में मतभेद, एमपी पुलिस का ‘ऑपरेशन 240’
बता दें कि लैंडमाइंस इन दिनों नक्सली के मनपसंद हथियार है। वे बिना सड़क खोदे 30 से 40 किलो के लैंडमाइंस लगा रहे है, जिसे उपलब्ध उपकरणों से ट्रेस करना कठिन होता है, लेकिन जल्द ही इसका तोड़ निकाल लिया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



