शिक्षाकर्मी संविलियन, शिविर के पहले दिन जनरेट की गई इतनी एम्प्लाई आईडी, देखिए सूची
शिक्षाकर्मी संविलियन, शिविर के पहले दिन जनरेट की गई इतनी एम्प्लाई आईडी, देखिए सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का संविलियन प्रारंभ हो गया है। संविलियन शिविर के पहले दिन शनिवार को राज्यभर में कुल 57446 शिक्षाकर्मियों की एम्प्लाई आईडी जनरेट की गई।
शिविर के दूसरे दिन आज रविवार को भी शिविरों में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश और निर्देशों का पालन करते हुए संविलियन की प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़ें : देश के 13 वीवीआईपी लोगों का iPhone हुआ हैक, वाट्सएप से लेकर SMS पढ़े गए, फोटो देखे गए
पहले दिन रायपुर में 1584, महासमुंद में 2404 धमतरी में 2912 शिक्षाकर्मियों की एम्प्लाई आईडी जनरेट की गई।
देखिए पूरे राज्य का आंकड़ा

वेब डेस्क, IBC24

Facebook



