छग: संकल्प से सिद्धि में शामिल हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, एम्स में किए उद्घाटन
छग: संकल्प से सिद्धि में शामिल हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, एम्स में किए उद्घाटन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज रायपुर में एम्स के नवनिर्मित इंटर वैनिटल रेडियोलॉजी और रेसिडेंशियल हॉस्टल का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री मेडिकल कॉलेज के सभागार में संकल्प से सिद्धि आयोजन में भी शिरकत की। इस दौरान सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया गया है। उन्होने सीएम रमन सिंह की भी तारीफ की। इस दौरान सीएम ने कि हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा में भी छत्तीसगढ़ से नए आयाम को छुआ है। नक्सली और दूरदराज के इलाकों में मेडिकल सुविधा पहुंचाई गई है।

Facebook



