CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, इन जिलों में सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरते सावधानी
Weather Update Latest News: image source- File
रायपुर : CG Weather Update News छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग आने वाले दो से तीन दिनों में और भी तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं। कई जिलों में इन दिनों शीतलहर कहर बरपा रही है। अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट जारी, कई जगह रहा कड़ाके की ठंड
CG Weather Update शुक्रवार की बात की जाए तो नारायणपुर और अंबिकापुर सबसे ठंडे रहे। जहां रात का तापमान 9.6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। सरगुजा संभाग के जिलों में बादलों के कारण दिन का तापमान कम रहा, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हुई। अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद उत्तर से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात का तापमान कम होगा। मौसम विभाग ने ठंड के चलते लोगों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।

Facebook



