छत्तीसगढ़ में 22 प्रशिक्षु पटवारी को कलेक्टर ने किया पदस्थ
छत्तीसगढ़ में 22 प्रशिक्षु पटवारी को कलेक्टर ने किया पदस्थ
छत्तीसगढ़ में अब 22 पटवारियों की नियुक्ति हो गयी है.कल कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि निम्न प्रशिक्षण प्राप्त पटवारियों को पदस्थ किया जा रहा है। इनमें यवनीश गजेन्द्र को ग्राम कोलर, मनीष कुमार चन्द्राकर को भानसोज, राजेश कुमार बघेल को गातापार, प्रसाद आलोनी को बेमेतरा
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ी के सुप्रसिद्ध मोहरी वादक पंचराम देवदास का निधन
रूपेश कुमार वर्मा को देवदा, पुष्पेन्द्र गजपाल को केन्द्री-झांकी, बृजेश कुमार देवांगन को बरौदा, अंकित शर्मा को डोमा, जयप्रकाश आडिल को देवरी, संजय कुमार वर्मा को अछोली, राकेश कुमार वर्मा को टीला, अभिलाश वर्मा को अमसेना, ऋषि कुमार वर्मा को तुलसी, सुप्रिया यादव को टेकारी, लक्ष्मीकांत साहू को बनरसी, प्रियंका देवांगन को कुर्रा, दीपक कुमार साहू को अकोलीकला, चित्रा साहू को पारागांव, राजेश्वर प्रसाद साहू को जंजगीरा, ज्ञानेश कुमार को केशला एवं जितेन्द्र कुमार पटेल को मूरा बरतनारा में पदस्थ किया गया हैै.

Facebook



