छत्तीसगढ़ कांग्रेस मिशन 2019 की तैयारियों में जुटी, 16 को मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मिशन 2019 की तैयारियों में जुटी, 16 को मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक

  •  
  • Publish Date - January 14, 2019 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर।छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी मद्देनज़र छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आगामी 16 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय, राजीव भवन, रायपुर में बैठक आयोजित की गयी है।

ये भी पढ़ें –राज ठाकरे ने बेटे की शादी में मोदी को छोड़ सभी बड़े राजनेताओं को किया आमंत्रित

ज्ञात हो कि इस बैठक में प्रदेश के मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव 2019 हेतु दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही जीत कैसे हासिल किया जाये इस पर भी चर्चा होगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही संपन्न विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत से छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करने के बाद कांग्रसे पार्टी अब पूरे 11 लोकसभा सीटों में जीत हासिल करने की रणनीतिबना रही है।

राजनितिक एक्सपर्ट की माने तो बघेल सरकार के किसानों की कर्ज माफी, 2500 रू. प्रति क्विंटल में धान की खरीदी, टाटा की जमीन वापसी, छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री जैसा जनहित के निर्णयों का लाभ कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मिलेगा।