छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट | Chhattisgarh may get heavy rain in next three days

छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

:   November 29, 2022 / 08:54 PM IST

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में बने समुद्री चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटे भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने वहां खासतौर पर एहतियात बरतने के लिए कहा है। भारी बारिश के साथ तेज आंधी के भी आसार हैं। वैसे भी छत्तीसगढ़ में सोमवार से प्री मानसून एक्टिविटिज़ शुरू हो गई हैं। इस सिस्टम के बनने के चलते लोगों को तेज धूप और उमस से निजात मिलने की संभावना है। वहीं मानसून को लेकर भी राज्य में अनूकुल परिस्थितियां बन रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 जून को बस्तर में मानसून का प्रवेश हो जाएगा।