छत्तीसगढ़ के विधायक बजट सत्र में पूछेंगे 2506 सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव अलग

छत्तीसगढ़ के विधायक बजट सत्र में पूछेंगे 2506 सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव अलग

छत्तीसगढ़ के विधायक बजट सत्र में पूछेंगे 2506 सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव अलग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 2, 2018 12:36 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल बलराम दास जी टंडन का अभिभाषण होगा और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रदेश का बजट पेश कर सकते हैं। सरकार को घेरने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से अभी तक 2500 से ज्यादा सवाल लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में विधानसभा का बजट सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में 5 फरवरी को विधानसभा में ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सरकार को घेरने के मुद्दे तय किए जाएंगे।

होने वाले दुल्हे का गुप्तांग काट ले गए अज्ञात लोग !

वहीं कांग्रेस विधायकों को मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस धान खरीदी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा कांग्रेस हाथियों का आतंक, कुत्ते काटने से बच्ची की मौत सहित कई मामलों को उठा कर सरकार पर हमला करने की तैयारी में है। सत्ता पक्ष के सदस्य इनके सवालों का जवाब तैयार करने में लगे हुए है। बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद सवाल लगाने का सिलसिला शुरु हो गया था 12 जनवरी से 31 जनवरी तक सवाल लिए गए हैं। अभी तक 2506 सवाल लगाए जा चुके हैं। इसमें 1262 तारांकित और 1244 अतारांकित सवाल लग चुके हैं। इसके अलावा ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भी लगाए जाएंगे।

 ⁠

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में