मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के दौरे पर, चिरमिरी में लोकार्पण-शिलान्यास और आमसभा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के दौरे पर, चिरमिरी में लोकार्पण-शिलान्यास और आमसभा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के दौरे पर, चिरमिरी में लोकार्पण-शिलान्यास और आमसभा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 6, 2019 10:08 am IST

कोरिया। सीएम भूपेश बघेल 9 नवंबर को कोरिया जिले के चिरमिरी दौरे पर रहेगें। सीएम के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरनदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत भी मौजूद रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल चिरमिरी में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। इस दौरान वे चिरमिरी जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करेंगे । सीएम यहां 90 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे ।

यह भी पढ़ें —बड़ा हादसा टला, सिलेंडर से भरा ट्रक घाटी में पलटा, उड़े परखच्चे

इस दौरान सीएम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आमसभा को भी संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में त्र प्रभारी मंत्री शिव डहरिया भी सीएम के साथ यहां आएंगे । कार्यक्रम दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें — हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसल को किया तबाह, नाकाम हो रही वन विभाग की …

छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगामी 9 नवम्बर को चिरमिरी आगमन को लेकर मंगलवार को राज्यमंत्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल सहित प्रशासन व निगम अमला ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। राज्यमंत्री गुलाब कमरो व विधायक डॉ. विनय ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हेलीपैड के लिए चिन्हांकित स्थलों का अवलोकन करते हुए संबधित समस्त अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुचारू बनाने आवश्यक निर्देश दिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com