गोपाष्टमी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की गौ पूजा, गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही सरकार

गोपाष्टमी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की गौ पूजा, गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही सरकार

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। गोपाष्टमी पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित गोशाला में गौ पूजा करने के साथ गौ सेवा की। सीएम ने गायों के साथ बछड़ों की भी पूजा-अर्चना की। उनकी सेवा करने के बाद उन्हें रोटी के साथ चारा खिलाया।

ये भी पढ़ें:जुआ किंग और कांग्रेस नेता के ऑफिस पर चला बुल्डोजर, भाई सहित आरोपी सेंट्रल जेल में है बंद

सीएम ने कहा कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण और बलरामजी पहली बार गायों को चराने जंगल में निकले थे… गाय हमारी माता है और आस्था का केंद्र है..प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कसा तंज! चुनाव आता है कोरोना जाता है, चुनाव जाता है कोर…

बता दें कि आज सीएम हाउस में गौ कैबिनेट की बैठक भी शुरू है, CM निवास में वर्चुअल बैठक चल रही है, बैठक में CM समेत गौ कैबिनेट में शामिल मंत्री भी मौजूद है। जहां गायों के संरक्षण संवर्धन को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।