इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इन दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - June 23, 2019 / 01:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को धमतरी और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे, और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश दोपहर 12.30 बजे रायपुर से धमतरी जिले के विकासखण्ड कुरूद पहुंचेंगे, और वहां चंद्राकर समाज मंगल भवन में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 50वें केन्द्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ अस्पताल से डिस्चार्ज, ट्रिगर फिंगर का हुआ था ऑपरेशन

मुख्यमंत्री कुरूद से दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के रानीतराई पहुंचेंगे। वहां बीजाभाठा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रानीतराई के लिए निकलेंगे। इसके बाद रानीतराई से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव रविवार को, सरोज पाण्डेय रहेंगी 

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को शाम 6 बजे शंकर नगर रेल्वे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। शंकर नगर से वीआईपी कॉलोनी मार्ग के रायपुर-विशाखापटनम रेल्वे लाइन पर लगभग 68 करोड़ रूपए की लागत से यह रेलवे ओवरब्रिज का बनाया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7opZ9us8UXg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>