सहपाठी छात्र और छात्रा को मारी गोली, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

सहपाठी छात्र और छात्रा को मारी गोली, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

सहपाठी छात्र और छात्रा को मारी गोली, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 19, 2021 12:47 pm IST

झांसी/लखनऊ, 19 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को बुंदेलखंड महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने कक्षा के अंदर अपने एक सहपाठी और पास में ही रहने वाली उसी कक्षा की छात्रा को गोली मार दी। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई तथा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बुंदेलखंड कॉलेज की परास्नातक कक्षा के छात्र मध्य प्रदेश निवासी मंथन सिंह सेंगर ने अपने सहपाठी हुकमेंद्र गुर्जर को कक्षा में ही गोली मार दी और इसके फौरन बाद उसने भागकर पास में ही रहने वाली अपनी सहपाठी छात्रा कृतिका त्रिपाठी को भी गोली मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गुर्जर और कृतिका को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। गुर्जर को सिर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली मारने के आरोपी छात्र सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बहरहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में