अमेजन को शातिरों ने लगाया बीस लाख का चूना, एक्सचेंज ऑफर में भेजा मोबाइल का क्लोन

अमेजन को शातिरों ने लगाया बीस लाख का चूना, एक्सचेंज ऑफर में भेजा मोबाइल का क्लोन

  •  
  • Publish Date - January 13, 2019 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इंदौर। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन को बीस लाख रूपए की चपत लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार की है। मुख्य आरोपी इंजीनियर सुशांत किशोर है जो बिहार का रहने वाला है।

पढ़ें-राष्ट्रपति से मिला मप्र बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के खिलाफ कार्र…

सुशांत किशोर के साथ उजेर खान, गौरव लालवानी और गगन त्यागी सभी आरोपी साइबर सेल की गिरफ्त में हैं। शातिर आरोपियों ने एक्सचेंज ऑफर के तहत अमेजन को क्लोन मोबाइल भेजकर बीस लाख रूपए की चपत लगा चुके हैं। बड़ी कंपनियों के क्लोन मोबाइल दिल्ली स्थित ग्रे मार्केट से खरीदे जाते थे। एक्सचेंज ऑफर में आरोपी क्लोन मोबाइल को अमेजन को भेज कर फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे।