सीएम बघेल ने 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों का किया सम्मान, अभिभावकों और शिक्षकों को भी दी शुभकामनाएं

सीएम बघेल ने 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों का किया सम्मान, अभिभावकों और शिक्षकों को भी दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

पढ़ें- युवक को मोबाइल गिफ्ट करेगी युवा कांग्रेस, कलेक्टर र.

निवास कार्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सम्मानित किया।

पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 8 उग्रवादी, हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पढ़ें- इस फेमस TV होस्ट का कई सालों तक अपनों ने किया रेप, …

इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला, संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला, सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल प्रो. व्ही.के.गोयल उपस्थित थे।