सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 8 उग्रवादी, हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद | Eight militants killed in encounter with security forces in Assam

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 8 उग्रवादी, हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 8 उग्रवादी, हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 23, 2021/7:54 am IST

दीफू, 23 मई (भाषा) नागालैंड की सीमा से लगे असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के आठ उग्रवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- टूलकिट मामला: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को सिविल लाइन पुलिस ने जारी किया नोटिस, दर्ज है FIR

इससे पहले, अधिकारी ने मुठभेड़ में छह उग्रवादियों के मारे जाने की जानकारी दी थी, क्योंकि तब तक अन्य दो उग्रवादियों के शव बरामद नहीं हुए थे।

पढ़ें- इस फेमस TV होस्ट का कई सालों तक अपनों ने किया रेप, …

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मिचिबैलुंग इलाके में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के आठ सदस्य मारे गए।

पढ़ें- सीएम भूपेश के निर्देश पर युवक को दिया जाएगा नया मोब…

शुरुआत में छह उग्रवादियों के शव बरामद हुए थे और दो अन्य शव दूरस्थ इलाके में तलाश अभियान के दौरान बाद में मिले। ऐसा संदेह है कि ये शव संगठन के दो शीर्ष नेताओं के हैं।

पढ़ें- युवक को मोबाइल गिफ्ट करेगी युवा कांग्रेस, कलेक्टर र…

उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादियों के पास से चार एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दाउजीफांग इलाके में एक पुजारी की हत्या के बाद पिछले सप्ताह से जिले में तलाश अभियान जारी है। मुठभेड़ संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।