सीएम बघेल ने की वन विभाग के कार्यों की समीक्षा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

सीएम बघेल ने की वन विभाग के कार्यों की समीक्षा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्दाख में तैन…

बैठक में कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रवींद्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अम्बिकापुर से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शामिल हुए।

पढ़ें- भारतीय सेना में 300 पदों पर भर्ती, 97000 तक वेतन, परीक्षा देने की न…

बैठक में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार सर्व राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा और रुचिर गर्ग, मुख्य सचिव आर. पी. मंडल, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी।

पढ़ें- दुश्मनों के टैंक को ध्वस्त कर देगा ‘ध्रुवास्त्र’, मिसाइल की सफल टेस…

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव मती अलरमेल मंगई डी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी उपस्थित थे।