केंद्रीय मंत्री पहलाद जोशी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- ऐसी बयानबाजी के लिए माफी मांगे

केंद्रीय मंत्री पहलाद जोशी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- ऐसी बयानबाजी के लिए माफी मांगे

  •  
  • Publish Date - September 20, 2019 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर: केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री पहलाद जोशी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रहलाद जोशी को इस तरह बयानबाजी नहीं करना चाहिए। ऐसे बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री जोशी ने कांग्रेस पाटी पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस यह तय करें ​कि वो भारत के साथ है पाकिस्तान के साथ। इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर बयान देते हुए कहा है कि भूपेश बघेल भी वही बोलते हैं जो राहुल गांधी बोलते हैं।

Read More: टेबल के ​नीचे से 50 हजार रुपए मांगने वाला इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा है कि मैने धारा 370 पर ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया, जिससे विवाद हो। ऐसे बयानबाजी के लिए प्रहलाद जोशी को माफी मांगनी चा​हिए

Read More: जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, सरकार दे सकती हैं इन चीजों में राहत.. देखिए

गौरतलब है कि धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि जैसे मध्यप्रदेश से सलाह लेने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य का विभाजन किया गया था, उसी प्रकार कश्मीर और लद्दाख को अलग करने से पहले सरकार को स्थानीय लोगों से पूछना चाहिए था। जिनके लिया निर्णय लिया गया वहां के लोगों को नहीं मालूम है कि उनका स्टेट तोड़ दिया गया है।

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में गिरफ्तार, मेडिकल के बाद कोर्ट में होंगे पेश