मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, बिलासपुर मेयर के आवास में फाग गीतों पर जमकर झूमे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, बिलासपुर मेयर के आवास में फाग गीतों पर जमकर झूमे
बिलासपुर। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल रविवार देर शाम बिलासपुर पहुँचे। इस दौरान मेयर निवास में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। यहां कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ सीएम बघेल मेयर रामशरण यादव के सरकारी आवास पहुँचे। जहां मेयर व परिजनों से मुलाकात कर सीएम ने उन्हें होली की शुभकामनाएं दी और फाग मंडली के साथ झुमर बजाते हुए फाग गीतों पर जमकर झूमे।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला साहू समाज का प्रतिनिधि मंडल, राज्यसभ…
महिला दिवस को लेकर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति अच्छी है। IT छापे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी नेताओं के बयानबाजी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या आईटी के अधिकारी बीजेपी नेताओं को जानकारी दे रहे थे। जबकि छापे में संघीय ढांचे का पालन नही हुआ। राज्य सरकार को जानकारी नही दी गई। छापे में अधिकारियों के घर जो मिला उसमें किसी के यहाँ तीन लाख, कहीं साठ हजार तो किसी के यहां मात्र 1800 रुपए मिला है। सीएम बघेल ने कहा कि आईटी के छापे के दौरान अधिकारी कांग्रेस नेताओं के सम्बद्ध में पूछताछ कर रहे थे न कि संपति के बारे में।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ से चर्चा के बाद खत्म हुई MLA बिसाहूलाल की नाराजगी, IBC2…
राज्यसभा सांसद को लेकर सीएम ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा। अभी किसी का नाम तय नही हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही निगम मंडलों की घोषणा होगी और संगठन का विस्तार भी जल्द होगा। अवैध शराब पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा जिले में अवैध शराब बिकी तो अबकारी आयुक्त और थानेदार जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने पहुंचे लापता विधायक बिसाहूलाल, मंत्री ब…

Facebook



