सीएम कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, कांगेस के कई दिग्गज रहे मौजूद, जानिए आगे की रणनीति

सीएम कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी, कांगेस के कई दिग्गज रहे मौजूद, जानिए आगे की रणनीति

  •  
  • Publish Date - June 15, 2019 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के डिनर डिस्कशन में कांग्रेस की तमाम सियासी दिग्गज शामिल हुए। शाम 7 बजे से शुरू हुई कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी रात 11.30 बजे खत्म हुई। तकरीबन 4.30 घंटे चले डिनर डिप्लोमेसी में कांग्रेस के बड़े-बड़े धुरंधर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल नंबर पर, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की ग्रेडिंग

बता दे कि इसमें गांधी परिवार के नजदीकी अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी को AICC चीफ बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई। सबसे खास बात कमलनाथ के डायनिंग टेबल पर कल न केवल बाहरी बल्कि राहुल गांधी के किचन केबिनेट के मेंबर शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: एससीओ सम्मेलन में बोले मोदी- आतंकवाद को समर्थन, वित्त प्रदान करने वाले देशों को 

दिग्विजय सिंह के साथ कमलनाथ के डाइनिंग टेबल पर उनके बेटे और कमलनाथ की कैबिनेट में शामिल जयवर्धन सिंह ने भी अपनी बात रखी है। IBC24 से खास बातचीत में जयवर्धन सिंह ने डाइनिंग टेबल पर राजनीत के दिग्गजों की मौजूदगी के बाद बात की।