मुख्यमंत्री ने लर्निंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण के लिए नई प्रणाली पर परिवहन विभाग की सराहना की

मुख्यमंत्री ने लर्निंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण के लिए नई प्रणाली पर परिवहन विभाग की सराहना की

मुख्यमंत्री ने लर्निंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण के लिए नई प्रणाली पर परिवहन विभाग की सराहना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 14, 2021 2:00 pm IST

मुंबई, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने ई-गवर्नेंस को एक आवश्यकता बना दिया है और उम्मीद जतायी कि ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीकरण के लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गयी नयी प्रणाली से लोगों को लाभ मिलेगा और सरकारी मशीनरी पर बोझ कम होगा।

आनलाइन लर्निंग लाइसेंस एवं प्रदेश के वाहनों के लिये डीलर प्वाइंट पंजीकरण प्रणाली का उद्घाटन करते हुये, ठाकरे ने कहा कि परिवहन विभाग ने इस तंत्र के माध्यम से लोगों के कल्याण की दिशा में एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है।

ठाकरे ने कहा, ”इस प्रणाली से न केवल लोगों को कतारों से मुक्ति मिलेगी और समय तथा उर्जा बचाने में मदद मिलेगी बल्कि उन 200 सरकारी अधिकारियों को भी मदद मिलेगी जो ड्राइविंग लाइसेंस के लिये कतार में खड़े लोगों से निपटते हैंं।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल प्रदेश में करीब 15 लाख लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाते हैं और 20 लाख वाहनों का पंजीयन होता है तथा लोग इन सब पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च करते हैं ।

भाषा रंजन उमा

उमा


लेखक के बारे में