रमन ने ली आला अफसरों की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की हिदायत

रमन ने ली आला अफसरों की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की हिदायत

रमन ने ली आला अफसरों की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की हिदायत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 31, 2018 6:45 am IST

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल हिंसा से निपटने के लिए संबंधित इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव अजय सिंह, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, प्रदेश पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) डी.एम. अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ में फंसे दूरदर्शन की टीम का वीडियो वायरल.. देखें

बैठक में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम अरनपुर और नीलवाया के जंगलों में कल हुई नक्सल हिंसा में दो पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक  रूद्रप्रताप सिंह और सहायक आरक्षक मंगलूराम तथा दूरदर्शन के कैमरामेन अच्युतानंद साहू की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और इस नक्सल वारदात की कड़े शब्दों में निंदा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और भी अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।

 ⁠

वेब डेस्क IBC


लेखक के बारे में