शिवराज पहुंचे मंदसौर, पीड़ित किसान परिवारों से की मुलाकात
शिवराज पहुंचे मंदसौर, पीड़ित किसान परिवारों से की मुलाकात
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने आज मंदसौर के बडवन पहुंचकर पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने नीमच के नयखेड़ा और बरखेड़ापंथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। नयाखेड़ा में वो चैनसुख पाटीदार के परिवार से मिले और शोक व्यक्त किया।
इस दौरान सीएम ने चैनसुख के भाई को नौकरी और पढ़ाई में मदद की बात कही। वहीं बरखेड़ापंथ में अभिषेक पाटीदार के परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। बडवन में सीएम से मिलने के बाद घनश्याम धाकर के परिजनों ने उसे शहीद की उपाधि और बडवन चैराहे पर प्रतिमा बनवाने की मांग की है।

Facebook



