सीएम शिवराज आज परिवार सहित तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन, सोमवार को नए सरकारी विमान से भरे थे उड़ान

सीएम शिवराज आज परिवार सहित तिरुपति बालाजी के करेंगे दर्शन, सोमवार को नए सरकारी विमान से भरे थे उड़ान

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का नया विमान आज पहली बार उड़ा भरा। अत्याधुनिक और हाईसेफ्टी टेक्निक से लैस इस विमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ तिरुपति रवाना हुए।

पढ़ें- देसी शराब दुकान के दो सेल्समैन को चेकर ने लात घुसों…

सीएम हाउस के सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री परिवार के साथ तिरुपति बालाजी में भगवान व्यंकटेश की पूजा-अर्चना करेंगे।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज 597 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 2…

मुख्यमंत्री पहले 17 नवंबर को तिरुपति जाने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया। बता दें कि राज्य सरकार ने क्राफ्ट कंपनी से किंग एयर B-250 विमान कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा है।

पढ़ें- सीएम बघेल की 3 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पर रहेगी नजर, निर्माणाधीन और अधूरी पड़ी परियोजनाओं में तेजी की उम्मीद

सीएम शिवराज नए सरकारी विमान से रवाना हुए थे, सोमवार देर रात हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वो शमशाबाद में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम वहीं किया था।