आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जारी हुई नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जारी हुई नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: October 9, 2018 12:02 pm IST

सुकमा। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के सभी राजनीतिक दलों की बैठक लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए थे। किन्तु राजनीतिक दल के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जिले में बिना अनुमति के सभा आयोजन किया गया। जिसके लिए भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।

ये भी पढ़ें –भाजपा सरकार अंगद के पैर की तरह है जिसे कोई हिला भी नहीं सकता-अमित शाह

 मामला कोण्टा विकासखण्ड के एर्राबोर ग्राम का हैं जहां पर बिना अनुमति के भाजपा दल के द्वारा सभा आयोजित किया जा रहा था। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से 2 टेंट, 70 कुर्सियां, राशन एवं बर्तन जब्त कर लिया गया। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के द्वारा पूर्व में ही राजनीतिक दल के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिए गए थे तथा एमसीसी के उल्लंघन पर कार्यवाही करने की बात भी कही थीं। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय को दिनांक 08 अक्टूबर 2018 को ग्राम पंचायत लेदा में भाजपा दल द्वारा सम्मेलन की जानकारी मिलने पर सेक्टर अधिकारी एवं लेदा ग्राम पंचायत सचिव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। सेक्टर अधिकारी और सचिव को उक्त सम्मेलन की जानकारी नहीं होने तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

 

वेब डेस्क IBC24