एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए कॉमेडियन कपिल, जानिए ऐसा क्या हुआ?

एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए कॉमेडियन कपिल, जानिए ऐसा क्या हुआ?

एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए कॉमेडियन कपिल, जानिए ऐसा क्या हुआ?
Modified Date: December 4, 2022 / 07:20 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:20 am IST

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा यहां सोमवार को हवाई अड्डे पर एक व्हील चेयर पर नजर आए जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को ले कर लोगों ने चिंता व्यक्त की है। इस दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद कुछ फोटोग्राफर ने जब कपिल से उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रश्न किया तो उनके बीच बहस भी हुई। कपिल (39) ने बेटे के जन्म के बाद कुछ दिन काम से विश्राम लिया था। उन्हें एक सहायक हवाई अड्डे से एक व्हील चेयर पर बैठा कर बाहर लाया। इस दौरान कपिल ने मास्क लगाया हुआ था।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई दरियादिली, कहा- हेलीकॉप्टर में फोटोशूट करवाने वालों पर नहीं होगी कार्रवाई, कपल को दिया आशीर्वाद

कपिल और फोटोग्राफर के बीच हुई बहस के वीडियो सोशल मीडिया और वेबसाइट पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें एक फोटोग्राफर को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘ कपिल सर आप कैसे हैं? हम आपका एक वीडियो बना रहे हैं’’ इस पर कॉमेडियन ने उन्हें पीछे जाने को कहा और कपिल को कुछ अपशब्द कहते सुना जा सकता है।

 ⁠

Read More: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : प्रेमी ने ही की थी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, परिजनों के साथ घूमता रहा हत्यारा, साइंस कॉलेज हॉस्टल के ​पास मिला था कंकाल

इसके बाद पत्रकार कपिल से कहते हैं, ‘‘ हमने सब रिकॉर्ड कर लिया है,आपका शुक्रिया।’’ अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल व्हीलचेयर पर क्यों बैठे थे या वह कहां से आ रहे थे। इस घटना पर बात करने के लिए कपिल से संपर्क नहीं हो सका। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनके कुछ प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं तो कुछ उनके खराब बर्ताव को ‘‘चिंताजनक’’ बता रहे हैं।

Read More: सुबह 8 से तीन बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, इस जिला प्रशासन ने जारी किया संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश!

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"