पूर्व मंत्री के बेटे को भारी पढ़ा सोशल साइट पर कमेंट करना, कलेक्टर का तबादला निरस्त
पूर्व मंत्री के बेटे को भारी पढ़ा सोशल साइट पर कमेंट करना, कलेक्टर का तबादला निरस्त
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल का सोशल साइट पर वायरल हुआ एक कमेंट रिएक्शन कर गया…सरकार ने कमल पटेल की शिकायत के बाद हरदा से हटाए गए श्रीकांत बनोठ का तबादला निरस्त कर उन्हें वापस हरदा के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंप दी है… वहीं हरदा के कलेक्टर बनाए गए तरुण राठी को वापस खनिज विभाग भेज दिया गया है।

Facebook



