पीओके से मुंबई की तुलना करना ईशनिंदा के समान : कांग्रेस नेता

पीओके से मुंबई की तुलना करना ईशनिंदा के समान : कांग्रेस नेता

पीओके से मुंबई की तुलना करना ईशनिंदा के समान : कांग्रेस नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 14, 2020 1:37 pm IST

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव आशीष दुआ ने अदाकारा कंगना रनौत का नाम लिए बिना सोमवार को कहा कि मुंबई महाराष्ट्र और भारत का ‘गौरव’ है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से शहर की तुलना करना ‘‘ईशनिंदा’’ के समान है ।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में रनौत की मुलाकात के एक दिन बाद दुआ ने कहा कि राज्यपाल का कार्यालय ‘‘राजनीति के लिए नहीं’’ है ।

दुआ ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई महाराष्ट्र और समूचे भारत का गौरव है । यह ऐसा शहर है जिसने बिना किसी भेदभाव के लाखों लोगों के सपनों को साकार किया है। पीओके से तुलना कर इसे बदनाम करना ईशनिंदा की तरह है । राज्यपाल का कार्यालय राजनीति के लिए नहीं है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि भाजपा को धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास बंद करना चाहिए ।

रनौत ने कहा था कि उन्होंने कोश्यारी से मुलाकात कर अपने साथ हुई ‘नाइंसाफी’ से उन्हें अवगत कराया।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में