पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत, EOW के पूर्व अधिकारियों पर फाइल गायब करने का आरोप

पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत, EOW के पूर्व अधिकारियों पर फाइल गायब करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 04:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की आय से अधिक संपत्ति की जांच की शिकायत लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर EOW ऑफिस पहुंची। मंजीत कौर ने कहा कि पूर्व में भी अजय चंद्राकर के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन तब EOW के अधिकारियों ने जांच के नाम पर खानापूर्ति का काम किया था।

ये भी पढ़ें:आचार संहिता के चलते नहीं लगी जवान की प्रतिमा, जम्मू में शहीद हुआ था जवान

मंजीत कौर ने EOW के पूर्व के अधिकारियों पर फाइल गायब करने के भी आरोप लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर ने कहा कि जब तक इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे PMO,ED समेत हर संभव मंच पर शिकायत दर्ज करवाएंगी।

ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पूर्व सीएम कई जिलों में चुनावी सभा करेंगे

हालांकि इससे पहले भी पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान मंजीत कौर ने अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खरिज कर दिया था। लिहाजा एक बार फिर उन्होंने शिकायत दर्ज कराने पहुंची है।