ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया है, प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी सतीश किरवार और बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को नजरबंद कर दिया है। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र में उपद्रवियों ने तोड़ी EVM, 5 बूथों में सामने आ चुकी है फायरिंग की घटना

बता दें कि यहां मतदान जारी है यहां दोपहर तीन बजे तक मात्र 35 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि काफी कम माना जा रहा है। ग्वालियर की दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, ग्वालियर विधानसभा सीट पर भी 37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र से गायब हुए बीएलओ, बिना मतदान के ही लौ…

गौरतलब है कि इसके पहले गोहद में भी पुलिस ने तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर ​दिया था। यहां कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के प्रत्याशियों को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया गया है।