Defogger Machines installed at Crossroads
जबलपुर। देश में इन दिनों भीषण गर्ण के बीच कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तपती गर्मी और हीट वेव तो कही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नगरी जबलपुर में वायु प्रदूषण और चिलचिलाती धूप से निज़ात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक कवायद की है।
बता दें कि शहर के चौराहों पर डीफॉगर मशीन चलाई जा रही है। रोज दोपहर के वक्त प्रमुख चौराहों में डीफॉगर मशीन चलाने का निर्णय लिया गया है। डीफॉगर मशीन से हवा में पानी के महीन कण छोड़े जाते हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण भी कम होगा और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।