कांग्रेस ने की आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग

कांग्रेस ने की आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग

कांग्रेस ने की आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 22, 2018 11:02 am IST

भोपाल। कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की हैकांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर कहा है कि 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया जाए

कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मध्यप्रदेश में 21 फीसदी आदिवासी आबादी का भी हवाला दिया हैखत में टांट्या मामा, बिरसा मुंडा, भीमा नायक, रानी दुर्गावती, तिलक मांझी सरीखे आदिवासी महापुरुषों की जयंती का जिक्र करते हुए कहा है कि आदिवासी समाज के ऐसे तमाम महापुरुषों की जयंति तो ज़रुर मना जाती है लेकिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है

 ⁠

यह भी पढ़ें : महाकवि गोपाल दास नीरज ने निधन से एक हफ्ते पहले मांगी थी इच्छा मृत्यु

उन्होंने पत्र में कहा है कि आदिवासी समाज की जनभावना का ख्याल रखते हुए ऐसे महापुरुषों की जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंउधर बीजेपी कांग्रेस पर जाति और धर्म के नाम पर सियासत करने का आरोप लगा रही है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में