बीजेपी संसदीय बोर्ड में छत्तीसगढ़ का एक भी नेता नहीं, कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज

सुशील आनंद ने अपने बयान में कहा कि छग के नेताओं के साथ BJP का शीर्ष नेतृत्व दोयम दर्जे का व्यवहार करती है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड में छत्तीसगढ़ का एक भी नेता नहीं, कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज

SUSHIL ANAND SHUKLA BAYAN

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: August 18, 2022 10:38 am IST

CHHATTISGARH POLITICS: रायपुर। कल भाजपा की संसदीय बोर्ड का गठन हुआ जिसमें पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल किया है। बता दें कि इस बोर्ड से मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को बाहर कर दिया गया है। इस बार कई नए चेहरों को इसमें जगह दी गई है। लेकिन इसको लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने संसदीय बोर्ड में प्रदेश के किसी भी नेता को शामिल न किए जाने पर भाजपा पर तंज कसा है। सुशील आनंद ने अपने बयान में कहा कि छग के नेताओं के साथ BJP का शीर्ष नेतृत्व दोयम दर्जे का व्यवहार करती है। डॉ रमन सिंह तीन बार के CM रहे भले ही उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। लेकिन उन्हें प्रदेश का प्रभारी तो क्या सहप्रभारी भी नहीं बनाया गया। साथ ही छग में BJP के इतने सारे वरिष्ठ नेता हैं किसी एक को तो स्थान देना था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में