RSS के प्रांत मुख्यालय में पहुंचा कोरोना, 12 स्वयंसेवक हुए कोरोना संक्रमित
RSS के प्रांत मुख्यालय में पहुंचा कोरोना, 12 स्वयंसेवक हुए कोरोना संक्रमित
जबलपुर। शहर में बेकाबू होता कोरोना संक्रमण आरएसएस के प्रांत मुख्यालय केशव कुटी भी पहुंच गया है। केशव कुटी में रहने वाले आरएसएस के 12 स्वयंसेवक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरएसएस दफ्तर में संक्रमित मिले लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जबकि केशव कुटी में रहने वाले बाकी स्वयंसेवकों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं और सबकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को आरएएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी जबलपुर पहुंचे थे जिनके संपर्क में आने वाले लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबलपुर के सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: CID के DSP प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जबलपुर में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। इससे जबलपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 18 हो गया है जबकि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है। अब जबलपुर में कोरोना एक्टिव केस 298 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: महाराज आपने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिलना भी मुनासिब नहीं सम…

Facebook



