प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 798 कोरोना मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार ..देखें जिलेवार आंकड़े

प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 798 कोरोना मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार ..देखें जिलेवार आंकड़े

  •  
  • Publish Date - July 14, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 798 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19005 हो गई। वहीं, अ​ब तक 13575 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More:राजस्थान की स्थिति पर बोले सिंधिया , कांग्रेस में काबिलियत के लिए जगह नहीं..आपातकाल लगाकर किया प्…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 798 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 367 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 673 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: एक साथ तीन-तीन जगहों पर लगाई गई ड्यूटी, शिक्षक असमंजस में ड्यूटी कह…

प्रदेश में 4757 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 5403 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4028 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1102 है।

Read More: नाबालिग बच्चियों का यौनशोषण करने वाले प्यारे मियां के कारनामें, फ्ल…