कोरोना का कहर! राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां का निधन, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता ने भी तोड़ा दम
कोरोना का कहर! राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां का निधन, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता ने भी तोड़ा दम
रायपुर। कांग्रेस की नेत्री और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां का निधन हो गया है, सांसद की मां गीता टिकरिया का कोरोना के कारण निधन हो गया, उनकी उम्र 75 वर्ष थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन 61 हजार से अधिक सैंपलों की जांच, देखें पूरी जानकारी
इधर बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा के पिता का निधन हो गया है, 75 वर्षीय प्रेमलाल शर्मा का कोरोना के कारण निधान हुआ है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी दर 83…
उधर गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई का कोरोना के कारण निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेूता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हार्दिक पटेल भी कोरोना संक्रमित हैं, उन्होंने 6 दिन पहले अपने ट्विटर पर ये जानकारी दी थी, कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
#Coronavirus spares no one. @HardikPatel_ bidding a farewell to his father Bharatbhai. Hardik lost his dad to #COVIDー19 . My sincere condolences. pic.twitter.com/W1UJMbPIRL
— Deepal.Trivedi (@DeepalTrevedie) May 9, 2021

Facebook



