Hindi Samachar 2021 : पुणे में एक संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय का टीकाकरण अभियान शुरू किया

Hindi Samachar 2021 : पुणे में एक संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय का टीकाकरण अभियान शुरू किया

Hindi Samachar 2021 : पुणे में एक संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय का टीकाकरण अभियान शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 13, 2021 6:53 am IST

Covid Hindi Samachar 2021

Latest Hindi Samachar 2021 : पुणे, 13 जुलाई (भाषा) वंचित तबके के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पर काम कर रहा नागरिकों का संगठन अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है।

समुदाय के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘वैक्सऑल इनिशिएटिव’’ पहल के तहत सोमवार को यहां ट्रांसजेंडर समुदाय के 169 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वयंसेवी संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए यहां के संचेती हॉस्पिटल में 12 से 15 जुलाई तक विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है।

संगठन ने एक बयान में कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता फैलाने और शिविरों के जरिए उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक संपर्क कार्यक्रम शुरू किया गया है। वैक्सऑल इनिशिएटिव के संस्थापक राज हजेला ने कहा, ‘‘कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए तेज रफ्तार से टीकाकरण ही एकमात्र उम्मीद है और एक नागरिक के तौर पर हमने इस शानदार काम में सहयोग का फैसला किया है जो पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) और सरकार पहले से ही कर रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह अभियान ‘‘सभी का टीकाकरण’’ सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने पीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, न्याति बिल्डर्स, संचेती हॉस्पिटल, रॉबिन हुड आर्मी (सामाजिक संगठन) और ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का इस मुहिमा को संभव बनाने में मदद के लिए धन्यवाद किया।

त्रिपाठी ने समाज के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण तबके में से एक की मदद के लिए इस पहल की प्रशंसा की। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला भी संचेती हॉस्पिटल में ट्रांसजेंडर समुदाय की टीकाकरण मुहिम के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा मानव का मौलिक अधिकार होना चाहिए। लक्ष्मी नारायण के साथ जुड़कर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अवसर मुहैया कराने के लिए सहयोग करना चाहता हूं।’’

अस्पताल के चेयरमैन डॉ पराग संचेती ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए टीकाकरण मुहिम के पहले दिन सोमवार को अस्पताल में समुदाय के 169 लोगों का टीकाकरण हुआ।

भाषा सुरभि मानसी

मानसी


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.