जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: December 23, 2020 4:09 pm IST
जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ सामंजस्य बनाएं : महाराष्ट्र राकांपा के कार्यकर्ताओं को संदेश

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर ‘सामंजस्य’ बनाकर रखने को कहा ताकि गठबंधन बना रहे। एक राकांपा नेता ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राकांपा दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है।

राकांपा नेता ने कहा कि दक्षिण मुंबई में आज हुई एक बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने उन नेताओं के साथ जमीनी स्तर के हालात पर भी विचार-विमर्श किया जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार गये थे।

नेता ने कहा, ‘‘राकांपा का अब शिवसेना के साथ गठबंधन है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी पहले गठबंधन बने रहने की बात की थी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर शिवसेना के साथ तालमेल रखने को कहा गया है।’’

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)