जंगल में 3 दिन पेड़ पर लटकी रही पुलिस आरक्षक की लाश, पत्नी ने लगाए ये आरोप

जंगल में 3 दिन पेड़ पर लटकी रही पुलिस आरक्षक की लाश, पत्नी ने लगाए ये आरोप

जंगल में 3 दिन पेड़ पर लटकी रही पुलिस आरक्षक की लाश, पत्नी ने लगाए ये आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 23, 2018 11:49 am IST

खंडवा। पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक का शव मोघट थाना अंतर्गत टीटगांव के पास जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक यह शव लगभग 3 दिन पुराना है। हालांकि आरक्षक संजय यादव विगत 18 अगस्त से लापता था। शव मिलने की सूचना पर संजय की पत्नी साधना भी पुलिस के साथ जंगल में पहुंची और उसने मीडिया के सामने आरोप लगाए कि संजय की एक प्रेमिका थी जिसके कारण उसने तलाकनामा लिखवाया था और वही उसकी मौत का कारण है। मोघट पुलिस ने शव को बरामद किया है और प्रकरण को जांच में ले लिया है ।

मोघट थाना क्षेत्र के टीटगांव के पास वन परिक्षेत्र में बुधवार की शाम एक वनपाल को पुलिसकर्मी की पेड़ पर लटकी हुई लाश दिखाई दी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस बुधवार की देर रात को जब मौके पर पहुंची तो उन्हें पुलिस लाइन की टेक्निकल शाखा में पदस्थ आरक्षक संजय यादव का शव पेड़ पर लटका मिला। अधिक रात होने के कारण संजय के शव को गुरुवार सुबह पेड़ से उतार कर उस को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले दाग अच्छे नहीं, बेगुनाही के लिए नेता लगा रहे जुगत, पीएमओ में शिकायत

जंगल में ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंची संजय यादव की पत्नी साधना यादव ने रोते हुए आरोप लगाया कि संजय की एक कथित प्रेमिका ग्वालियर में रहती है और उसके कारण ही संजय की मौत हुई है। साधना का आरोप है कि 18 अगस्त को संजय ने उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर उस से तलाक के कागजात पर दस्तखत करवाए थे और उसी दिन से संजय गायब था।

पुलिस का मानना है कि संजय का शव पेड़ पर लटका मिला है जो 3 दिन पुराना हो सकता है। फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजय के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लेकिन अभी पुलिस उसका खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संजय 18 अगस्त से लापता था और शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में उसका शव मिला है ऐसी स्थिति में कई सवाल खड़े होते हैं आखिर संजय की मौत की मिस्ट्री क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में