फसल नुकसानः केंद्रीय टीम ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसानों से बातचीत की

फसल नुकसानः केंद्रीय टीम ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसानों से बातचीत की

फसल नुकसानः केंद्रीय टीम ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसानों से बातचीत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: December 21, 2020 10:40 am IST

औरंगाबाद, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से हुए फसल नुकसान का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को केंद्रीय मूल्यांकन टीम यहां पहुंची। टीम ने प्रभावित किसानों से बातचीत भी की।

एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने औरंगाबाद के निपानी और पिम्पालगांव पंद्री, पैठण के गाजीपुर, निलाजगांव व शेक्ता तथा गंगापुर तालुका के मुर्मी एवं धारगांव का दौरा किया और किसानों से बातचीत की।

जिलाधिकारी सुनील चव्हाण, जिला परिषद के सीईओ महेश गोंडवाले फसल नुकसान का मूल्यांकन करने के दौरान केंद्रीय टीम के साथ थे।

 ⁠

निपानी के किसान नंदू भालेकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘ टीम सुबह में मेरे खेत में आई और मैंने उन्हें इस मानसून के दौरान भारी बारिश में सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान को दिखाया। अगर टीम बारिश के फौरन बाद दौरा करती तो उन्हें नुकसान की बेहतर समझ मिलती।’

टीम ने गाजीपुर के किसान रामभाऊ राहतवाडे से भी बातचीत की जिन्होंने 1.5 एकड़ में कपास की फसल लगाई थी जो नष्ट हो गई है और 18,000 रुपये के निवेश से 10 हजार रुपये भी नहीं मिले हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि टीम के दो सदस्यों ने उस्मानाबाद के तीन तालुकों का भी दौरा किया जो यहां से करीब 240 किलोमीटर दूर है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में