श्रमिकों को बांटी गई जंग लगी साइकिलें, विधायक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
श्रमिकों को बांटी गई जंग लगी साइकिलें, विधायक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार तमाम योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। मगर, अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस पर बट्टा लगता दिख रहा है। कोरबा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां संगठित और असंगठित श्रमिकों को बांटी जा रही साइकिल में पूरी तरीके से जंग लग गया है और उनमें खराबी भी आ चुकी है। ऐसे में साइकिल लेने वाले लोग इसे महज खानापूर्ति बता रहे हैं तो वहीं अधिकारी अलग ही दलील दे रहे हैं। इधर, कोरबा विधायक ने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ ही यह बात कही की एक दिन वह लोगों से अपील करेंगे कि सब लोग एक एक साइकिल उठाकर ले जाएं।
ये भी पढ़ें –आंगनबाड़ी सहायिका ने मासूम पर ढाया जुल्म, मामूली बात पर गर्म चिमटे से दागा
बता दें कि यहां पड़ी जंग लगी हुई है साइकल कोई पुरानी साइकिल नहीं बल्कि कोरबा श्रम विभाग के द्वारा दी जा रही नई साइकिल है जिससे संगठित और असंगठित श्रमिकों को लाभान्वित करना है कोरबा जिले में करीब 5000 से ज्यादा साइकिले बांटी जानी है जिसके लिए संगठित और असंगठित श्रमिकों ने महीनों पहले आवेदन भी किया है ऐसे में काफी चक्कर लगाने के बाद जब उन्हें साइकिल दी जा रही है तो वह साइकल मिलने से मायूस ही नजर आ रहे हैं श्रमिकों का साफ तौर पर कहना है कि जितने दिन उन्होंने दफ्तर के चक्कर लगाए इतने में तो दी जा रही साइकिल से बेहतर साइकिल खरीद सकते थे। श्रमिकों का यह भी कहना है कि दी जा रही साइकिल मार्केट में बिकने वाली साइकिल से बेहद खराब है और उसमें दो ढाई सौ रुपए का खर्चा कर उसे दुरुस्त कराने के बाद ही उपयोग में लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें –फिर तार-तार हुआ देश का दिल, घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म
इतना ही नहीं श्रम विभाग के द्वारा बांटी जा रही साइकिलो की गुणवत्ता को लेकर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने भी गंभीर म आरोप लगाया है विधायक का साफ तौर पर कहना है कि साइकिल वितरण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और भाजपा के छोटे नेता भी इसे भाजपा का पैसा समझ अधिकारियों के साथ मिलकर इसका वितरण कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा की सरकार का पैसा आम जनता का पैसा होता है ऐसे में उनका कहना है कि साइकिल जंग खा रही है ऐसे में वह जनता से 1 दिन जरूर अपील करेंगे कि जनता एक-एक साइकिल उठाकर ले जाए। इधर अधिकारी भी मान रहे हैं कि साइकिल में जंग लगी है मगर वह इसके लिए बरसात का हवाला दे रहे हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



