बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव

बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव

बाशी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान, गैस का रिसाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 31, 2020 3:30 pm IST

ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई के वाशी इलाके में बृहस्पतिवार को सड़क निर्माण के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से गैस का रिसाव हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

नवी मुंबई नगर निगम के अग्निशमन विभाग के मुताबिक दोपहर में जेसीबी मशीन से खुदाई का कुछ काम करने के दौरान गैस पाइपलाइन को दुर्घटनावश नुकसान पहुंचने से गैस का रिसाव हुआ।

अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सड़क पर यातायात को बंद कर दिया गया।

 ⁠

सूचना मिलने पर दमकल, गैस कंपनी के कर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और रिसाव वाली जगह को बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके में दोपहर पौने एक बजे से गैस की आपूर्ति रोक दी गयी थी लेकिन साढ़े चार बजे यह बहाल कर दी गयी।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में